एन.एफ.सी. (NFC) — नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near field communication; निकट क्षेत्र संचार)

Bharat Choudhary 1 12:16:00 pm
एन.एफ.सी. — नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near field communication; निकट क्षेत्र संचार)
एन.एफ.सी. (निकट क्षेत्र संचार) एक तरह का वॉयरलैस (Short Range High Frequency Wireless Communication) फीचर है जिसमें डेटा 106 से 424 केबीपीएस की स्‍पीड से ट्रांसफर होता है। इसकी मदद से स्मार्टफ़ोन तथा अन्य उपकरणों को एक दूसरे से स्पर्श करके, या करीब लाकर (सीमा < 0.2 मीटर / 10 सेमी / 4 इंच) रेडियो संचार (Connection) स्थापित किया जा सकता है।

एनएफसी का इतिहास रेडियो आवृत्ति पहचान, या आर॰एफ॰आई॰डी॰ (RFID - Radio Frequency Identification) से जुड़ा हुआ है। आर.एफ.आई.डी. की मदद से एक निष्क्रिय इलेक्ट्रॉनिक टैग पर रेडियो तरंग भेजकर उसकी पहचान और प्रमाणीकरण किया जा सकता है।

एन.एफ.सी. के उपयोग

एन.एफ.सी., आर.एफ.आई.डी. प्रणाली में सुधार करते हुए दो छोरों के बीच दुतरफा संचार संभव बनाता है, जबकी संपर्क-रहित स्मार्ट कार्ड जैसी पूर्व प्रणालियों में केवल एकतरफा संचार ही संभव था।एनएफसी के वर्तमान अनुप्रयोगों में संपर्क-रहित लेनदेन (Mobile Payment), डेटा विनिमय (Data Transfer) और वाई-फ़ाई (Wi-Fi) जैसे जटिल संचार की स्थापन-प्रक्रिया को सरल बनाना शामिल हैं।

एन.एफ.सी. (NFC) — नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near field communication; निकट क्षेत्र संचार)


NFC को इस वीडियो की मदद से समझें


ब्लूटूथ के साथ तुलना

पहलू
एन.एफ.सी.
ब्लूटूथ
आर॰एफ॰आई॰डी॰ समर्थित
ISO 18000-3
सक्रिय
मानकीकरण संस्था
ISO/IEC
Bluetooth SIG
नेटवर्क मानक 
ISO 13157, आदि
IEEE 802.15.1     
नेटवर्क प्रकार
पॉइंट-टू-पॉइंट
WPAN
कूटलेखन    
आरएफआईडी के साथ अनुपलब्ध
उपलब्ध है
सीमा 
< 0.2 मीटर
~100 मीटर (वर्ग 1)
आवृत्ति
13.56 MHz
2.4–2.5 GHz
बिट दर
424 किलोबिट/सेकंड
2.1 मेगाबिट/सेकंड
निर्धारित समय
< 0.1 सेकंड
< 6 सेकंड
बिजली की खपत
< 15mA (रीड)
वर्गानुसार अलग है


Search

हमारा लक्ष्य

सामान्य अध्ययन (Samanya Adhyayan) ब्लॉग और कम्युनिटी का उद्देश्य यू.पी.एस.सी. (UPSC - IAS/CSAT, NDA, CDS), एस.एस.सी. (SSC - CGLE, CHSE), राज्य लोक सेवा (RPSC, UPPCS etc.) - प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Prelims and Mains) आदि भर्ती परीक्षाओं में हिन्दी माध्यम से बैठने वाले अभ्यार्थियों को हिंदी (Hindi Medium) में अध्ययन सामग्री (Study Notes) उपलब्ध करवाना है। आपसे अनुरोध है कि इसमें हमारा सहयोग करें और मार्गदर्शन प्रधान करें। इस वेबसाइट से जुड़ना आपके और हम सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Popular Posts