भारत में साम्राज्यवादी शक्ति के रूप में अंग्रेज़ी विजय हेतु उत्तरदायी ऐतिहासिक तत्त्वों का वर्णन कीजिए।

Bharat Choudhary Reply 7:47:00 pm
Describe the historical factors responsible for victory of British imperialism in India.

उत्तर: अंग्रेज़ों ने साम्राज्यवादी शक्ति के रूप में अनेकों राजनयिक तथा असैनिक असफलताओं के बावज़ूद सौ वर्ष के भीतर ही भारत के विभिन्न हिस्सों को विजित कर लिया। इन विजयों पर व्यापक दृष्टिपात हमें उत्तरदायी ऐतिहासिक कारक तत्त्वों से परिचित करवाता है —

पहला, अंग्रेज़ों का प्रहार शस्त्रों, युद्ध—नीति तथा समरतंत्र में पारंपरिक भारतीय शस्त्रों एवं शक्तियों से आगे होना एक महत्त्वपूर्ण कारक था।

दूसरा, नियमित वेतन, पूर्ण अनुशासन व पर्याप्त अभ्यास के साथ अंग्रेज़ी सैनिक भाड़े के अनियमित भारतीय सैनिकों से हर दृष्टि में आगे थे।

तीसरा, योग्यता प्राप्त, प्रशिक्षित व अनुशासित असैनिक कर्मचारी अपने अधीन सैनिक नेतृत्व को कुशल एवं विश्वसनीय बनाते थे। वहीं भारतीय कमांडर जाति, कुल एवं संबंधों के आधार पर नियुक्त होते थे।

चौथा, भारतीयों के विपरित अंग्रेज़ों के पास असामान्य श्रेणी के कमांडरों व प्रशासकों तथा उसी प्रकार द्वितीय श्रेणी के सिद्धहस्त कमांडरों का होना, जो राष्ट्रीय गौरव की प्रेरणा से युद्ध करते थे, अंग्रेज़ी ताकत को अक्षुण्ण बनाते थे।

पांचवा, अंग्रेज़ी प्रवर आर्थिक साधनों व प्रबल नौसेना ने उन्हें भारत में धन, युद्ध—सामग्री तथा सैनिकों की आवश्यकता होने पर कभी कमी नहीं होने दी।

इस प्रकार एक गतिशील जाति व अग्रगामी भौतिक सभ्यता के रूप में राष्ट्रीय गौरव की सम्मिलित भावना से लड़ने की प्रकृति ने उन्हें भारतीय उपमहाद्वीप में सफल बनाया। 

Word Count: 210 Words
Image Courtesy: Wikipedia (William_Dyce-Neptune_Resigning_to_Britannia_the_Empire_of_the_Sea.jpg)

Related Posts

दीर्घ—उत्तरात्मक प्रश्नोत्तर 7209454548394220189

एक टिप्पणी भेजें

Search

हमारा लक्ष्य

सामान्य अध्ययन (Samanya Adhyayan) ब्लॉग और कम्युनिटी का उद्देश्य यू.पी.एस.सी. (UPSC - IAS/CSAT, NDA, CDS), एस.एस.सी. (SSC - CGLE, CHSE), राज्य लोक सेवा (RPSC, UPPCS etc.) - प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Prelims and Mains) आदि भर्ती परीक्षाओं में हिन्दी माध्यम से बैठने वाले अभ्यार्थियों को हिंदी (Hindi Medium) में अध्ययन सामग्री (Study Notes) उपलब्ध करवाना है। आपसे अनुरोध है कि इसमें हमारा सहयोग करें और मार्गदर्शन प्रधान करें। इस वेबसाइट से जुड़ना आपके और हम सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Popular Posts